Site icon Hindi Dynamite News

सिसवा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक शव, हत्या का आंशका, क्षेत्र में सनसनी

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड के बीच मंगलवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिसवा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक शव, हत्या का आंशका, क्षेत्र में सनसनी

सिसवा बाजार (महराजगंज): गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड के बीच मंगलवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।  

सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। बता दें कि नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 16 सरदार पटेल के दक्षिण टोला निवासी विजय चौहान (22 वर्ष) पुत्र सुग्रीव चौहान का शव मंगलवार की सुबह नरकटियागंज-गोरखपुर रेल प्रखंड के बीच गुरली रामगढवा हाल्ट स्टेशन के करीब एक किलोमीटर आगे रेलवे लाइन किनारे शौच के लिए निकला था। ग्रामीण ने सुबह देखा कि एक युवक का शव पड़ा था।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर रेलवे किनारे शव फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version