सर्वोदय नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के सर्वोदय नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 9:30 PM IST

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वोदय नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति की कटी हुआ शव मिला है। स्थानीय लोगों ने शव देखकर जीआरपी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि शव रेलवे ट्रैक पर मिली है और शव के कटे हुए होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस उसके परिजनों या संबंधित दस्तावेजों की तलाश कर रही है। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के शव को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

 

 

पुलिस का कहना है कि यह किसी अपराधिक वारदात का नतीजा हो सकती है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सोनिया नगर के रहने वाले मृतक के बेटे ने बताया कि शाम को उसके पिता एफसीआई गोदाम से काम करके घर लौट रहे थे। तभी सर्वोदय नगर रेलवे क्रासिंग के पास उसके पिता का शव पड़ा हुआ इसके बारे में मोहल्ले के एक युवक ने उसे जानकारी दी। जिसके बाद वह घटनास्थल पर आया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Published : 
  • 27 March 2025, 9:30 PM IST