Site icon Hindi Dynamite News

दानवे ने पुलिस पर अकोला में साम्प्रदायिक हिंसा रोकने में विफल रहने का लगाया आरोप

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने राज्य सरकार और पुलिस पर अकोला शहर में पिछले सप्ताह हुई सांप्रदायिक हिंसा को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दानवे ने पुलिस पर अकोला में साम्प्रदायिक हिंसा रोकने में विफल रहने का लगाया आरोप

अकोला: महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने राज्य सरकार और पुलिस पर अकोला शहर में पिछले सप्ताह हुई सांप्रदायिक हिंसा को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

दानवे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई झड़प में जान गंवाने वाले विलास गायकवाड़ के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोग जानबूझकर राज्य में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता दानवे ने पुलिस अधीक्षक पर त्वरित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘क्या सरकार इन लोगों को प्रोत्साहित कर रही है?’’

उन्होंने यह भी सवाल किया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में लंबे समय से लंबित निकाय चुनाव को लेकर क्यों घबरा रही है। दानवे ने सवाल किया, ‘‘सरकार चुनाव कराने से क्यों डरती है?’’

उन्होंने पुराने शहर के दंगा प्रभावित इलाके का दौरा भी किया।

Exit mobile version