Site icon Hindi Dynamite News

Cyclone Tauktae: चक्रवाती तूफान तौकते की डरावनी दस्तक, मुंबई में तेज हवा के साथ बारिश, गुजरात में अलर्ट, ताजा अपडेट

चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) ने कल गोवा में जबरदस्त तबाही मचाई थी। इस तूफान के कारण अब मुंबई में तेज हवा और बारिश हो रही है। तूफान तेजी से गुजरात की ओर बढ रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये तूफान से जुड़ा ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cyclone Tauktae: चक्रवाती तूफान तौकते की डरावनी दस्तक, मुंबई में तेज हवा के साथ बारिश, गुजरात में अलर्ट, ताजा अपडेट

मुंबई: चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) ने मुंबई समेत महाराष्ट्र की कई तटीय क्षेत्रों में डरावनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। समुद्री तूफान यहां से तेज स्पीड के साथ गुजरात की ओर बढ़ रहा है। तूफान ने कल गोवा में जबरदस्त तबाही मचाई थी। इस तूफान के कारण अब मुंबई में तेज हवा और बारिश हो रही है। तूफान के कारण गुजरात के तटीय इलाके में आज और कल भारी बारिश की आशंका है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

तूफान के मद्देनजर सुरक्षा उपायों में जुटी एनडीएरएफ की टीम

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये तूफान 24 घंटे में और भी खतरनाक हो सकता है। इस कारण तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। कई टीमों को तैनात कर दिया गया है। मछुआरों समेत आम लोगों को समुद्री तटों से दूर रहने के लिये कहा गया है।

गुजरात के नवसारी में खड़ी मछुआरों की नौकाएं 

चक्रवाती तूफान से खड़े होने वाले संकट और आपदा से निपटने के लिए NDRF की कई टीमें तैनात की गई हैं। गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। साथ ही तटीय इलाकों के मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

राहत और बचाव के लिये तैयार एयर फोर्स का एयरक्राफ्ट

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते आज यानि 17 मई की शाम या 18 मई को गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है। 18 मई की सुबह तक चक्रवात तौकते पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है।

तटरक्षक बल का कहना है कि चक्रवात के मद्देनजर मत्स्य विभाग के साथ प्रभावी और निरंतर बातचीत और मछुआरों को समय पर आईसीजी के पोत या विमानों ने मौसम के प्रति अलर्ट किया, जिससे महाराष्ट्र की सभी 4526 नौकाएं और गुजरात की 2258 नौकाएं सुरक्षित रूप से बंदरगाहों तक पहुंच गई हैं।

Exit mobile version