Site icon Hindi Dynamite News

Cyber Fraud: पटना में लड़की से दोस्ती करना पड़ा भारी, कर दिया कंगाल; जानें पूरा मामला

बिहार के पटना में डेटिंग एप पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिससे लड़के को लड़की के चक्कर में पड़ना भारी पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cyber Fraud: पटना में लड़की से दोस्ती करना पड़ा भारी, कर दिया कंगाल; जानें पूरा मामला

पटना: बिहार के पटना के राजेंद्र नगर क्षेत्र के निवासी साकेत अग्रवाल को एक डेटिंग एप पर एक लड़की के साथ दोस्ती करना भारी पड़ गया। ये मामला शनिवार देर रात की बताई जा रही है। युवा ने लड़की से बातचीत करने के कुछ दिनों बाद उसे एक पॉन्जी स्कीम के माध्यम से निवेश करने का प्रस्ताव दिया गया। इस स्कीम में अधिक मुनाफा का लालच देकर साकेत से 27 लाख 69 हजार 17 रुपये की ठगी की गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस ठगी की शिकायत युवक ने साइबर थाने में दर्ज करवाई। पुलिस को अपनी शिकायत में साकेत ने बताया कि उसने डेटिंग एप पर उस लड़की से दोस्ती की और बातचीत के दौरान उसे एक निवेश स्कीम का बताया गया। धीरे-धीरे वह उसे पैसे ट्रांसफर करता गया और इसी प्रक्रिया में उसने कुल मिलाकर 27 लाख रुपये से अधिक की राशि भेज दी। इसके बाद जब उसे पैसे वापस पाने की कोशिश करने पर कुछ नहीं मिला तो उसने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने का कदम उठाया।

 कुमार शाही भी साइबर ठगी का शिकार बनें

बेऊर के महावीर कॉलोनी के निवासी संगम कुमार शाही भी साइबर ठगों का शिकार बने। संगम को सीमेंट देने का झांसा देकर 1 लाख 70 हजार 303 रुपये की धोखाधड़ी की गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक सीमेंट कंपनी की वेबसाइट से कस्टमर केयर का फोन नंबर निकाला और संपर्क किया। इसके बाद उसने एडवांस फीस देकर एक बड़ा निवेश किया। जब उसके पैसे का कोई समाचार नहीं आया तब उन्हें पता चला कि ठग ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया है। इसी तरह गुलजारबाग से सत्यम कुमार को भी एक ठग ने सीमेंट कंपनी का कर्मी बनकर फर्जी बिल भेजकर 98 हजार रुपये की ठगी कर ली।

सुमित आनंद भी साइबर ठगी का शिकार बनें

जक्कनपुर के निवासी सुमित आनंद ने किराये पर घर लेने के लिए ऑनलाइन सर्च करते समय एक व्यक्ति के संपर्क में आए जिसने खुद को डॉ. देवदास बताया। इस व्यक्ति ने सुमित से सिक्योरिटी मनी और एडवांस के रूप में 25 हजार रुपये की ठगी की। कंकड़बाग की रहने वाली अंशिका कुमारी को भी एक ठग ने फोन कर कहा कि वह उसके पिता का दोस्त है और पैसे भेजने का झांसा देकर उससे 16 हजार रुपये ठग लिए। इसके अलावा परसा बाजार के निवासी राजू को भी एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को परिचित बताकर कहा कि गलती से उनके खाते में 50 हजार रुपये आ गए हैं जिन्हें उन्हें वापस करना है। राजू ठग के झांसे में आ गए और इस प्रकार उनके साथ भी 50 हजार रुपये की ठगी की गई।

Exit mobile version