Cyber Crime in UP: मेरठ के कारोबारी से लाखों रुपयों की ठगी, जानिये साइबर अपराधियों की पूरी वारदात

साइबर अपराधियों ने मेरठ के एक कारोबारी को अपने जाल में इस तरह फंसाया कि वह लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2024, 6:06 PM IST

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में साइबर क्राइम का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने एक कारोबारी को अपने जाले में फंसाया और उससे 44 लाख रुपये से अधिक की राशि ठग ली गई। कारोबारी को जब घटना का पता चला तो उसके होश उड़ गये। वह अब पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने किया रुद्राभिषेक,भगवान भोलेनाथ से लोकमंगल कामना की 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ठगी की यह घटना मेरठ के थाना सदर बाजार के जोली शॉंपिंग सेंटर का मामला। यहां रहने वाले एक कारोबारी से साइबर ठगों ने 15 अलग-अलग बार ठगी कर कुल 44.24 लाख रुपये की ठगी कर ली। 

यह भी पढ़ें: हमीरपुर में पत्नी ने दांतों से काटा पति का प्राइवेट पार्ट, इस गंदी हरकत से थी परेशान 

बताया जाता है कि ठगी के मास्टर माइंड ने खुद को सेना का अधिकारी बताकर कारोबारी को अपने झांसे में लिया और जाल में फंसाकर उससे ठगी की वारदात को अंजाम दिया। 

पीड़ित कारोबारी ने पुलिस के पास अब मामला दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Published : 
  • 29 January 2024, 6:06 PM IST