Site icon Hindi Dynamite News

Custodial Death In Bihar: शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति पुलिस हवालात में मृत मिला

बिहार में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार 22 वर्षीय एक युवक मुंगेर जिले में एक पुलिस थाने में हवालात में मृत मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Custodial Death In Bihar: शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति पुलिस हवालात में मृत मिला

मुंगेर: बिहार में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार 22 वर्षीय एक युवक मुंगेर जिले में एक पुलिस थाने में हवालात में मृत मिला। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बिहार में शराब पीना और उसकी बिक्री करना प्रतिबंधित है।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मुंगेर में बागेश्वरी इलाके के रहने वाले अमन के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि निषेध विभाग पुलिस थाने में हवालात से जुड़े शौचालय के रोशनदान से उसका शव देर रात दो बजे लटका मिला।

अमन को बिहार निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग के अधिकारियों ने शराब पीने और राज्य के शराबबंदी कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था।

बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षक (उत्पाद एवं निषेध विभाग) सुमन कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि अमन बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दो बजे हवालात से जुड़े शौचालय में फंदे से लटकता मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे तुरंत जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे चिकित्सकीय जांच के बाद चार अन्य लोगों के साथ हवालात में रखा गया था। मामले की जांच की जा रही है।’’

Exit mobile version