Site icon Hindi Dynamite News

Sports: CSK के कप्तान एम एस धोनी की कोरोना टेस्ट की आई रिपोर्ट, जानिए क्या रहा रिजल्ट

एम एस धोनी का चेन्नई में लगने वाले सीएसके के कैंप से पहले कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट आ गई है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports: CSK के कप्तान एम एस धोनी की कोरोना टेस्ट की आई रिपोर्ट, जानिए क्या रहा रिजल्ट

नई दिल्लीः बुधवार को एम एस धोनी के साथ तेज गेंदबाज मोनू कुमार का कोरोना टेस्ट करवाया गया था और गुरुवार को इसका रिजल्ट आया। यूएई रवाना होने से पहले सभी आठ आईपीएल टीमें अपने खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और प्रबंधन सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवा रही हैं जिसके तहत धोनी ने भी अपना टेस्ट कराया।

धोनी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। धोनी का रिजल्ट निगेटिव आने के बाद अब चेन्नई में सीएसके के लिए लगने वाले कैंप में उनके शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। चेन्नई में एक सप्ताह के लिए सीएसके के खिलाड़ियों का कैंप लगाया जाएगा जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

अब टीम के खिलाड़ियों का दूसरा टेस्ट चेन्नई में पहुंचने के बाद किया जाएगा। सीएसके के अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम के खिलाड़ी 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे। 

Exit mobile version