Site icon Hindi Dynamite News

Cruise Drugs Case: आखिर आर्यन खान की जमानत के बाद क्यों बोले नवाब मलिक- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, जानिए पूरा मतलब

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत दे दी है, कोर्ट के इस फैसले के बाद ही नवाब मलिक ने एक प्रतिक्रिया में कहा- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cruise Drugs Case: आखिर आर्यन खान की जमानत के बाद क्यों बोले नवाब मलिक- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, जानिए पूरा मतलब

मुंबईः क्रूज ड्रग्स केस शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज जमानत दे दी है। आर्यन खान के साथ इस मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी हाई कोर्ट ने जमानत दी है। आर्यन खान को जमानत मिलते ही एनसपी नेता और महराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री की एक प्रतिक्रिया सामने आयी है, जिसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

आर्यन खान को जमानत मिलने के तुरंत बाद महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है- "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त"। उनके इस बेहद संक्षिप्त और सांकेतिक ट्टिट को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि नवाब मलिक ड्रग्स केस को लेकर अगले कुछ दिनों में कई नई बातों का खुलासा कर सकते  हैं।

नवाब मलिक पिछले कुछ दिनों से एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेडे पर लगातार आरोपों की बौछार कर रहे हैं। उन्होंने समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के बड़े आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक का आरोप है कि 2 अक्टूबर को क्रूज पर की गई रेड एक प्लानिंग थी और इसमें समीर वानखेड़े ने मोटी रिश्वत ली है।

इसके अलावा नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा जारी कर कई सवाल उठाये हैं। उन्होंने समीर वानखेड़े पर एक दलित का अधिकार छीनने का आरोप भी लगाया है।

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर जाति का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया था। नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी ट्वीट की थी। इसके साथ उन्होंने दावा किया था कि ये बर्थ सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े का है. इसमें पिता का नाम 'दाऊद क. वानखेड़े' लिखा था। वहीं धर्म की जगह पर 'मुस्लिम' लिखा था। 

नवाब मलिक ने बर्थ सर्टिफिकेट की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा।' अब नवाब मलिक के इस नये ट्विट से यह माना जा रहा है कि वे समीर वानखेड़े को लेकर और भी खुलासे कर सकते हैं।

Exit mobile version