Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: लखनऊ में दरिंदगी का हदें पार, शराब पिलाकर PCS अफसर की बेटी से चलती कार में गैंगरेप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दरिंदगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहं चलती कार में एक अधिकारी की लड़की के साथ किया गैंगरेप किय गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: लखनऊ में दरिंदगी का हदें पार, शराब पिलाकर PCS अफसर की बेटी से चलती कार में गैंगरेप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केजीएमयू में इलाज कराने गई युवती के साथ दरिंदगी का  बड़ा मामला सामने आया है। थाना वजीरगंज क्षेत्र में एक युवती के साथ चलती कार में तीन दरिंदों ने गैंगरेप किया। युवती को नशीला पदार्थ देकर और शराब पिलाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना केजीएमयू के पास लाई की है। पीड़ित युवती एक पीसीएस अफसर की बेटी बताई जा रही है। 

पुलिस ने बताया कि विभूतीखंड में रहने वाली एक लड़की ने तहरीर देकर बताया कि तीन लड़के मोबाइल चार्जिंग के बहाने से उसे कार में ले गये। लड़की को जबरन नशीला पदार्थ दिया गया और शराब पिलाई गई। दरिदों ने इसके बाद लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।   

पुलिस ने 12 घंटे मेे गिरफ्तार किया तीन आरोपियों को

पीड़ित लड़की का तहरीर पर पुलिस  ने थाना वजीरगंज में धारा 376 डी, 328, 342 समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की एक टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद तीन आरोपियों सत्यम मिश्रा, असलम और सुहेल को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने वैगनार कार में इस इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को कार को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता केजीएमयू के मानसिक चिकित्सा विभाग में कुछ दिनों से अपना इलाज करवा रही थी। इसी दौरान केजीएमयू के बाहर चाय बेचने वाले सत्यम मिश्रा से पीड़िता की मुलाकात हुई। पीड़िता ने 5 दिसंबर को उससे मोबाइल चार्जर मांगा। उसने एक एंबुलेंस में पीड़िता का मोबाइल चार्ज के लिये लगाया। पीड़िता ने कुछ देर बाद उससे मोबाइल मांगा तो वह एंबुलेंस उस समय वहां नहीं थी। पीड़िता को बताया गया कि एंबुलेंस डालीगंज के पास खड़ी है। पीड़िता बैटरी रिक्शा से वहां पहुंची। वहां आरोपियो ने एक वैगनार में पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।

Exit mobile version