Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: सरकारी होस्टल में छात्राओं के नहाने का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सरकारी छात्रावास में छात्राओं के नहाने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद पुलिस ने छात्रावास की पूर्व वार्डन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: सरकारी होस्टल में छात्राओं के नहाने का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल, जानें पूरा मामला

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सरकारी छात्रावास में छात्राओं के नहाने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद पुलिस ने छात्रावास की पूर्व वार्डन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) भाव्या त्रिपाठी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि जांच के बाद वीडियो शूट करने और इसे सोशल मीडिया पर साझा करने में कथित संलिप्तता के लिए पथरिया शहर में सरकार द्वारा संचालित छात्रावास की पूर्व वार्डन और रसोइया के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व वार्डन को निलंबित कर दिया गया है जबकि रसोइया की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। त्रिपाठी ने कहा कि अनियमितताओं के लिए वर्तमान वार्डन को भी निलंबित कर दिया गया है।

घटना की जांच करने वाली त्रिपाठी ने कहा कि एक जांच समिति द्वारा छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की गई।

छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत के बाद जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने एक जांच समिति का गठन किया था।

पथरिया की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक रामबाई परिहार ने सोमवार को छात्रावास का निरीक्षण किया और अनियमितताओं की जांच की मांग की, जिसके बाद कलेक्टर ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।

कलेक्टर ने जिले के सभी छात्रावासों के निरीक्षण और जांच के भी आदेश दिये।

Exit mobile version