Crime News: किशोरी के सामने आपत्तिजनक हरकत, दोषी को कोर्ट ने सुनाई ये सजा

बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने किशोरी के सामने ‘आपत्तिजनक हरकत’ करने के दोषी को तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2023, 4:46 PM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने किशोरी के सामने ‘आपत्तिजनक हरकत’ करने के दोषी को तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार त्वरित अदालत (फास्ट ट्रैक कोर्ट) ने अपने हालिया फैसले में एच रहमतुल्ला बेग को यौन उत्पीड़न का दोषी पाया और उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मामला 2020 का है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, बेंगलुरु में 13 वर्षीय किशोरी अपने कुत्ते को घुमा रही थी तब बेग ने उसके सामने ‘आपत्तिजनक हरकत’ की। फिर वह घर जाने लगी तो बेग ने उसका पीछा किया और उसके साथ अश्लील हरकत की।

पीड़िता के पिता ने उसी दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने कुछ दिनों बाद 13 फरवरी 2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की गई, जिसे मुकदमे में उसके खिलाफ सबूत के तौर पर भी इस्तेमाल किया गया।

Published : 
  • 8 August 2023, 4:46 PM IST