Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: पति को था पत्नी और पड़ोसी के बीच अफयेर का शक, कुल्हाड़ी से किये दोनों के टुकड़े, जानिये पूरा मामला

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में सोमवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग के संदेह में अपनी पत्नी और पड़ोसी की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: पति को था पत्नी और पड़ोसी के बीच अफयेर का शक, कुल्हाड़ी से किये दोनों के टुकड़े, जानिये पूरा मामला

निवाड़ी: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में सोमवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग के संदेह में अपनी पत्नी और पड़ोसी की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर कैना गांव में हुई।

निवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आरोपी रामगोपाल कुशवाहा ने कथित तौर पर अपनी पत्नी अनीता (30) और पड़ोसी घनश्याम रायकवार (35) को अपने घर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाया और उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि रायकवार कथित तौर पर जादू-टोना और झाड़-फूंक करता था। उन्होंने बताया कि अनीता उसे घर बुलाकर स्वयं पर काला जादू कराती थी और दावा करती थी कि वह बीमार है।

अधिकारी ने कहा कि कुशवाहा को दोनों के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था और उन्हें रंगे हाथ पकड़ने के लिए उसने सोमवार को काम के लिए बाहर निकलने का दिखावा किया।

उन्होंने कहा कि आरोपी पास में ही छिप गया और रायकवार को घर में घुसते देख लिया। अधिकारी ने बताया कि कुशवाहा ने कुछ देर बाद अंदर जाने का फैसला किया और कथित तौर पर दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया और उन्हें मौके पर ही मार डाला।

उन्होंने बताया कि कुशवाहा को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version