Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: आत्महत्या नहीं हत्या थी एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, तांत्रिक ने इस तरह दिया सामूहिक हत्याकांड को अंजाम

महाराष्ट्र के सांगली जिले के सामूहिक आत्महत्या कांड मामले में तांत्रिक कनेक्शन सामने आया है। पुलिस के अनुसार, 9 लोगों की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: आत्महत्या नहीं हत्या थी एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, तांत्रिक ने इस तरह दिया सामूहिक हत्याकांड को अंजाम

सांगली: महाराष्ट्र के सांगली जिले के 9 लोगों की सामुहिक आत्महत्या के मामले के तार अब एक तांत्रिक से जुड़ गये है। 20 जून की ये सनसनीखेज घटना अब सामूहिक हत्याकांड के रूप में सामने आई है। पुलिस जांच में सामने आया कि दो भाइयों के परिवार को एक तांत्रिक और उसके ड्राइवर ने मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 20 जून को सांगली जिले के म्हैसल गांव में एक किलोमीटर के फासले पर मौजूद वनमोरे भाइयों के पूरे परिवार के 9 सदस्यों के शव घर में मिले थे। पुलिस को दोनों ही घरों से सुसाइड नोट मिले थे। इन दोनों भाईयों में से एक टीचर और दूसरा पशुओं का डॉक्टर था। 

इस मामले में कोल्हापुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि तांत्रिक अब्बास ने वनमोर भाइयों के लिए गुप्त धन खोजने का वादा किया था, जिसके लिए उसने दोनों भाईयों से काफी मोटी रकम ली थी।

कई दिन बीतने के बाद भी गुप्त धन नहीं मिला तो वनमोरे भाईयों ने तांत्रिक पर पैसे वापस देने का दवाब बनाया। लेकिन तांत्रिक अब्बास का पैसे वापस देने का कोई इरादा नहीं था। ऐसे में वनमोरे भाईयों का दबाव बढ़ने पर उसने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर वनमोरे भाईयों को उनके पूरे परिवार सहित रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 

शुरुआती जांच के अनुसार, मुख्य आरोपी अब्बास मोहम्मद अली बागवान 19 जून को अपने ड्राइवर धीरज चंद्रकांत सुरवशे के साथ म्हैसल गांव में वनमोरे भाईयों के घर गया, जहां तांत्रिक ने गुप्त धन को खोजने के लिए तंत्र-मंत्र की क्रिया शुरू की।

तंत्र-मंत्र प्रक्रिया के दौरान तांत्रिक ने परिवार के सभी सदस्यों को उनके घरों की छत पर भेजा, फिर एक-एक करके उन्हें नीचे बुलाया और चाय पीलाई। जिसमें पहले से कोई जहरीला पदार्थ मिला हुआ था। बताया जा रहा है कि चाय को पीने के बाद वनमोरे परिवार के लोगों ने बेहोशी के बाद दम तोड़ दिया।

Exit mobile version