Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Uttar Pradesh: भदोही में अपहृत किशोरी मामले में पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी हाथ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Uttar Pradesh: भदोही में अपहृत किशोरी मामले में पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी हाथ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

गोपीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार ने बताया कि चार जनवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण होने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता को जानकारी मिली कि तुलापुर रोही गांव निवासी धीरज कुमार सरोज (22) उनकी बेटी को ले गया है, जिसके बाद उन्होंने धीरज के परिवारवालों से गुहार लगाई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता ने धीरज की मां और भाई पर धमकी देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आठ जनवरी को धीरज, उसके बड़े भाई बबलू सरोह और उसकी मां शांति देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366 (अपहरण), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की गई।

गोपीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को दानपुर गांव से किशोरी को सकुशल बरामद कर धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संतोष कुमार ने बताया कि किशोरी की चिकित्‍सकीय जांच कराई गई और अदालत में बयान के बाद यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत अन्य प्रासंगिक धाराएं जोड़ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि फरार अन्य दो आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version