उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर के भौराकलां इलाके के रहने वाले निशा और विपिन (22) प्रेम करते थे लकिन घरवाले तैयार नहीं थे। इसी कारण दोनों ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया है ।
पुलिस ने और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच-पड़ताल कर रही है ।
मुजफ्फरनगर पुलिस के अनुसार, प्रेमी जोड़े ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि दोनों के माता-पिता उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। जबकि, जोड़ा साथ रहना चाहता था. फिलहाल, शुरूआती जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है। हालांकि, परिजनों और करीबियों से पूछताछ की जा रही है।