Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: कानपुर में युवक की दिनदहाड़े हत्या, जानिए पूरा मामला

यूपी के कानपुर में शनिवार को एक युवक की हत्या की दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: कानपुर में युवक की दिनदहाड़े हत्या, जानिए पूरा मामला

कानपुर: जनपद में शनिवार को दिनदहाड़े हत्या की वारदात सामने आयी है।  शहर के गोविंदनगर में बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बदमाश मृतक की बहन को गवाही देने से रोक रहे थे, लेकिन वह मान नहीं रहा था। बदमाश युवक को घर से खींच लाए और बीच चौराहे पर दिनदहाड़े युवक की हत्या कर दी। 

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

युवक की दिनदहाड़े हत्या

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरी वारदात कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र की है। 

हत्या के बाद मौके से फरार हुए आरोपी
जानकारी के मुताबिक कोर्ट में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कोर्ट में गवाही नहीं देने के लिए मना करने दबंग दिन दहाड़े घर पहुंचे और युवक को बाहर निकाल लिया। इसके बाद सरिया और डंडे से पीटने लगे। जिसके चलते युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

युवक की पीट-पीट कर हत्या
जानकारी के मुताबिक पीड़ित की बहन को भाई पर हत्या के प्रयास के मामले में 24 सितंबर को दबंगों के खिलाफ कोर्ट में गवाही देनी थी। इसी को लेकर दबंग युवक के घर में घुसे और उसे बहन को कोर्ट में गवाही देने से रोकने के लिए कहा। जब युवक ने ऐसा करने से मना किया तो उसे घर से घसीटकर बाहर निकाला गया और पीट-पीटकर मार डाला गया। 

जानकारी के मुताबिक एक वर्ष पूर्व भी आरोपियों ने मृतक पर जानलेवा हमला किया था। 307 के उसी प्रकरण पर मृतक की बहन गवाही देने हैदराबाद से कानपुर आई थी। मामले में महादेव नगर इलाके के विवेक,विक्रम और उसके साथियों पर हत्या का आरोप है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version