गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को अन्तर्जनपदीय जाली नोट गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब छह लाख की जाली करेंसी बरामद की।
पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मंगलवार भोर में सोनी गुमटी रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस का लोगो लगी एक कार में सवार जाली नोट गिरोह का सरगना ननके अपने दो अन्य साथी नरसिंह और दिलीप संग नगर की ओर आ रहा था।
उसी समय नगर व एसओजी टीम ने घेराबंदी कर कार सवार ननके, नरसिंह और दिलीप को बंदी बनाकर उनके पास से नकली पिस्तौल, 95000 की नगदी, उपकरण और पांच लाख 90 हजार के पांच- पांच सौ के जाली नोट बरामद कर लिये। (वार्ता)

