Crime in UP: नौकरानी और उसके बेटे ने मालिक के खाते से पार किये लाखों, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 25 में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी और उसके बेटे ने उसके पति के पेंशन खाते से धोखाधड़ी करके करीब 70 लाख रुपया निकाल लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2023, 7:11 PM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 25 में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी और उसके बेटे ने उसके पति के पेंशन खाते से धोखाधड़ी करके करीब 70 लाख रुपया निकाल लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 25 में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि वह हाल ही में जब अमेरिका गयी थी तो इसी दौरान उसके पति के पेंशन खाते से उसकी नौकरानी मीना और मीना के बेटे रियाजुल ने धोखाधछड़ी करके करीब 70 लाख रुपया निकाल लिये ।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 26 April 2023, 7:11 PM IST