Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 64 किलो गांजा बरामद

यूपी के चंदौली में पुलिस ने सोमवार को एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 64 किलो गांजा बरामद

चंदौली: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जयरामपुर नवही कट के पास  पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से करीब 63.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। तस्कर गांजा की खेप लेकर वाराणसी जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने धर-दबोचा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जयरामपुर नवही कट के पास का मामला है।

पकड़े गये तस्कर की पहचान आशुतोष पाण्डेय (32)  भभुआ जिला अंतर्गत चांद थाना के बहुवरा गांव निवासी बिहार राज्य के रुप में हुई है। 

63.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद 
जानकारी के अनुसार पुलिस जयरामपुर नवही कट पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस ने कार को रोककर चैक किया तो कार की डिक्गी के अंदर करीब 63.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी मार्केट में अनुमानित कीमत लगभग पंद्रह लाख रुपए आंकी गई है। 

वाराणसी में ऊंचे दामों पर बेचता है गांजा
पुलिस की पूछताछ करने पर गांजा तस्कर ने बताया कि वह राउरकेला से गांजा सस्ते दामों में खरीदकर उसे वाराणसी में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचता है।

गांजा तस्कर को भेजा जेल
सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने तस्कर से गांजा बरामदी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

स्टोरी अपडेट हो रही है…

Exit mobile version