Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: देवरिया में 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म

यूपी के देवरिया जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: देवरिया में 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म

देवरिया: यूपी के देवरिया (Deoria) जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी दुकानदार (Shopkeeper) ने 7 वर्षीय बच्ची (Innocent Girl) के साथ दुष्कर्म (Rape) की वारदात अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने आरोपी की जमकर पीटते हुए पुलिस (Police) को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार (Arrest)कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali police station area) के एक मोहल्ला का है।

दो समुदायों का मामला होने से तैनात है भारी फोर्स
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। दो पक्षों का मामला होने से मौके पर देखते ही देखते तनाव व्याप्त हो गया। तनाव देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ संजय कुमार रेड्डी, सदर कोतवाल  पुलिस बल समेत मौके पर पुहंच गए। वही सूचना मिलते ही सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी पहुंचे।

दूध लेने गई बच्ची से दुकानदार ने किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार शहर के एक मुहल्ले में रविवार को किराने की दुकान पर मोहल्ले की सात वर्षीय बालिका दूध लेने गई थी। दुकानदार ने मासूम को दुकान में बुलाकर टॉफी और कुरकुरे देकर बात करने लगा और छेड़खानी करते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ लोग दुकान के सामने से गुजर रहे थे।

दुकानदार को जमकर पीटा
उन्होंने दुकानदार को बालिका संग छेड़खानी और बच्ची को रोते देखा। शोर मचाते हुए दुकान के अंदर घुस बालिका को बाहर निकाला और घर भेजा। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग जुट गए और आरोपी दुकानदार की पिटाई करने लगे। जहां लोगों ने उनसे सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस का बयान
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला तनावूपर्ण है। इसे देख मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version