Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: ग्रेटर नोएडा के विवि में छात्रा की हत्या के मामले में कानूनी कार्रवाई जारी, जानें पूरा मामला

उत्‍तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में एक छात्रा की हुयी हत्या के मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: ग्रेटर नोएडा के विवि में छात्रा की हत्या के मामले में कानूनी कार्रवाई जारी, जानें पूरा मामला

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में एक छात्रा की हुयी हत्या के मामले में कानूनी कार्रवाई चल रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विधानसभा के मॉनसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के एक प्रश्‍न के उत्‍तर में उच्‍च शिक्षा मंत्री उपाध्याय ने कहा कि 'जो हत्या हुई है उसके लिए कानूनी कार्रवाई चल रही है।' उन्होंने भरोसा दिया कि मामले से अवगत कराएंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में मंगलवार को प्रश्न किया कि ग्रेटर नोएडा के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एक बेटी की हत्या कर दी गयी, वह कानपुर की रहने वाली थी, आखिरकार क्या परेशानी थी, क्या कारण था। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार दोषियों के खिलाफ, विवि प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यादव के प्रश्‍न का उत्‍तर देते हुए उपाध्याय ने कहा कि 'पहली बात तो नोएडा की यूनिवर्सिटी उच्‍च शिक्षा के अंतर्गत नहीं है, इंडस्ट्रियल डिपार्टमेंट (औद्योगिक विभाग) की है।'

हालांकि, उन्होंने कहा, 'जो हत्या हुई है, उसके लिए कानूनी कार्रवाई जारी है और उससे हम अवगत हो जाएंगे।'

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष ने 18 मई को ग्रेटर नोएडा के शिव नादर विश्वविद्यालय में 21 वर्षीय छात्रा की उसके सहपाठी द्वारा परिसर में गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला सदन में उठाया था, जिसके जवाब में मंत्री ने उपरोक्त जानकारी दी।

Exit mobile version