Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: चंदौली में दुर्गा माता मंदिर से आभूषण-मुकुट चोरी

यूपी के चंदौली में चोरों के हौसले बुलंद है। वे मंदिर में चोरी की वारदात से भी नही चूक रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: चंदौली में दुर्गा माता मंदिर से आभूषण-मुकुट चोरी

चंदौली: जनपद में चोरों (Theft) को पुलिस का भी भय नहीं है। वह निर्भय होकर चोरी की वारदात (Crime) को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार रात  चोरों ने दुःस्साहसिक कदम (tragic step) उठाते हुए सकलडीहा थाना क्षेत्र के ओरवा स्थित दुर्गा माता मंदिर (Durga Mata Temple) दुर्गा मां की मूर्ति से आभूषण व चांदी (Jewelery) के मुकुट पर हाथ साफ कर दिया।

चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ चोरों के कारनामे दिख रहे हैं। चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों में बेहद आक्रोश व्याप्त है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना सकलडीहा थाना क्षेत्र के ओरवा स्थित दुर्गा माता की है।

पुलिस जांच में जुटी
चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जब सुबह लोग मंदिर में पूजा करने के लिए गए तो वहां का दृश्य देखकर हैरान हो गए। माता के चेहरे से श्रृंगार के लिए पहनाए गए सोने के सभी आभूषण गायब मिले। 

मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर चोरों को जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version