Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: संत कबीर नगर में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या

यूपी के संत कबीर नगर में शुक्रवार को बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: संत कबीर नगर में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या

संत कबीर नगर: यूपी के संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) में शुक्रवार को खलीलाबाद थाना क्षेत्र के नौहट गांव में मामूली विवाद में बीच बचाव को लेकर एक बुजुर्ग (Old Man) की पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नौहट गांव (Nauhat village of Khalilabad area) की है।

जानकारी के अनुसार पेड़ के जड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस बीच 60 वर्षीय निर्मल चौधरी बीचबचाव में आये तो विपक्षियों उनके साथ भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। अस्पताल ले जाते बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। 

आम के पेड़ की जड़ बनी हत्या की वजह

जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था और शुक्रवार शाम सरकारी जमीन पर जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के लिए बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए जमीन का गड्ढा खोदा जा रहा था, जहां पर आम के पेड़ की जड़ निकली थी। गांव के निवासी यशवंत का आरोप है कि विपक्षी सरकारी जमीन से निकली लकड़ी को ले जा रहे थे।

प्रधान प्रतिनिधि के कहने पर वह उन्हें लकड़ी ले जाने से मना कर रहे थे। इसके बाद विपक्षियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनको गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी।

दो पक्षों की मारपीट में बुजुर्ग की हत्या

पीड़ित बेटे ने दूसरे पक्ष के लोगों पर मारपीट कर पिता की हत्या किए जाने का आरोप मढ़ा है।

पुलिस ने बताया कि पेड़ की जड़ के विवाद को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। 

Exit mobile version