Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: कारोबारी को उसकी पत्नी समेत उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र में लूटपाट के दौरान एक कारोबारी और उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में शनिवार को पुलिस ने एलएलबी के एक छात्र और उसके आठवीं पास दोस्त को गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: कारोबारी को उसकी पत्नी समेत उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ: मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र में लूटपाट के दौरान एक कारोबारी और उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में शनिवार को पुलिस ने एलएलबी के एक छात्र और उसके आठवीं पास दोस्त को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कारोबारी के घर से लूटे गये सोने-चांदी के जेवर एवं नकदी बरामद कर ली है। पुलिस का कहना है कारोबारी की पत्नी के द्वारा लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने इस दंपति को गोली मारी थी।

पुलिस के मुताबिक एलएलबी अंतिम वर्ष के एक छात्र ने बताया कि वेब सीरीज‘असुर’ देखकर इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का विचार उसके मन में आय़ा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 10 अगस्त को मेरठ के ब्रहमपुरी थानाक्षेत्र के कारोबारी धन कुमार जैन (70) और उनकी पत्नी अंजू जैन (65) की हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में 25 वर्षीय एलएलबी छात्र प्रियांक शर्मा उर्फ पारुष और उसका दोस्त 24 वर्षीय आठवीं पास यश शर्मा उर्फ यशु शामिल हैं।

एसएसपी के अनुसार प्रियांक ने 2020 में ‘असुर’ वेब सीरीज देखी थी, जिसके बाद वह घटना से एक दिन पहले भी कमरा किराये पर लेने के बहाने से कारोबारी के घर पर गया था।

एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से इस वारदात में प्रयुक्त की गयी पिस्तौल, मोटरसाइकिल, घटना के दौरान पहने गए कपड़े, हेलमेट एवं जूते के अलावा कारोबारी के घर से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, एवं नकदी बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यापारी और उसकी पत्नी को गोली मार दी, फलस्वरूप इस घटना में कारोबारी की मौत हो गयी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। पुलिस के अनुसार बाद में इलाज के दौरान शुक्रवार को पत्नी की भी मौत हो गयी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया था कि ब्रह्मपुरी के व्यापारी धन कुमार जैन (70) के घर में बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे दो बदमाश घुस गये थे और उन्होंने घर के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद कर लूटपाट शुरु कर दी।

सिंह ने बताया कि जब जैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी तथा जैन की पत्नी अंजू (65) ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें भी गोली मार दी और भाग गये।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दम्पति को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान जैन की मौत हो गयी थी। पत्नी अंजू की इलाज के दौरान अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गयी थी ।

Exit mobile version