नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले दो पीएसओ के बीच शनिवार शाम को किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। इस घटना में एक ने दूसरे को गोली मार दी।
इस घटना में गोली लगने से घायल पीएसओ की मौत हो गई। दोनों पूर्व सैनिक हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएसओ चांद को साथी हर्ष ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी गई।
उन्होंने बताया कि चांद को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम बनाई गई हैं।