Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Mumbai: सस्ता ‘ट्रैवल’ पैकेज का झासा देकर लोगों से करते थे ठगी, ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश, 12 लोग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जहां से एक गिरोह ने सस्ते ‘टूर और ट्रैवल’ पैकेज की पेशकश के बहाने कनाडा और भारत के लोगों को ठगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी और कहा कि पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार करके 28 लैपटॉप और 40 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Mumbai: सस्ता ‘ट्रैवल’ पैकेज का झासा देकर लोगों से करते थे ठगी, ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश, 12 लोग गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जहां से एक गिरोह ने सस्ते ‘टूर और ट्रैवल’ पैकेज की पेशकश के बहाने कनाडा और भारत के लोगों को ठगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी और कहा कि पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार करके 28 लैपटॉप और 40 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

उन्होंने कहा कि यह कॉल सेंटर अंधेरी के पश्चिमी उपनगर मरोल में स्थित एक व्यावसायिक इमारत से संचालित किया जा रहा था।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस को अभी यह पता लगाना बाकी है कि इस मामले में पीड़ितों की संख्या कितनी है और गिरोह के कारण उन्हें कितने पैसे का नुकसान हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने शुक्रवार को अंधेरी के मरोल स्थित मित्तल भवन में चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर छापा मारा तो वहां 12 पुरुष और एक महिला काम करती हुई पाई गई।

जांच का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि गिरोह पहले सोशल मीडिया पर टूर और ट्रैवल पैकेज की बेहद सस्ते कीमत पर पेशकश करने वाला विज्ञापन देता और जब पीड़ित एक बार रुचि दिखाता और पूछताछ करता तो उससे बातचीत का सारा ब्योरा व्हाट्सऐप पर स्थानांतरित कर देते।

गिरोह के सदस्य टिकट और अन्य बुकिंग के नाम पर पीड़ित से पैसे एकत्र करते और वे उन्हें उनके व्हाट्सऐप नंबर पर फर्जी टिकट के अलावा भुगतान की फर्जी रसीद भी भेजते। इसके बाद गिरोह के लोग अपना फोन नंबर बदल देते या फिर पीड़ित के फोन नंबर को ‘ब्लॉक’ कर देते।

एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना तकनीकी (आईटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

Exit mobile version