Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Bihar: औरंगाबाद में बालू माफियाओं का आतंक, ट्रैक्टर से सिपाही को कुचला, मौत

बिहार के औरंगाबाद में रविवार को बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर से सिपाही को कुचल दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Bihar: औरंगाबाद में बालू माफियाओं का आतंक, ट्रैक्टर से सिपाही को कुचला, मौत

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में बालू माफियाओं का आतंक छाया है। वे बेखौफ होकर खुलेआम अपराध को अंजाम दे रहे हैं। दाउदनगर थाना क्षेत्र के मूसेपुर खैरा गांव के पास माफियाओं के अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर ने ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को सीज कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दाउदनगर थाना इलाके के मूसेपुर खैरा गांव के पास अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर जा रहा था। जिसे ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिशि की। दबंगों ने ट्रैक्टर न रोककर उससे पुलिसकर्मी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

इस मामले में एसपी ने तत्काल एसआईटी गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक धर्मेंद्र यादव और ट्रैक्टर चालक रमता सिंह को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।

आरा जिले के कुदरिया के रहने वाले मृतक सिपाही दीपक कुमार के शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में उन्हें सलामी दी गई। बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया। 

परिजनों ने बताया कि वह घर का इकलौता चिराग था। उन्होंने सरकारी प्रावधान के मुताबिक दिए जाने वाले हर प्रकार की मुआवजा राशि की जल्द से जल्द भुगतान की मांग की। 

पुलिस मेंस एसोसिएशन के लोगों ने इस घटना को बहुत ही दुखद बताया और कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा पुलिस परिवार मृतक के परिजनों के साथ है।

Exit mobile version