Site icon Hindi Dynamite News

Crime: पहले बेटे ने रची खुद की किडनैपिंग की साजिश, फिर दोस्तों के साथ मिल कर किया ये काम

राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने पहले अपनी ही किडनैपिंग का साजिश रची। फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर किया ये काम। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime: पहले बेटे ने रची खुद की किडनैपिंग की साजिश, फिर दोस्तों के साथ मिल कर किया ये काम

जयपुरः एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची। फिर अपने ही पिता से फिरौती की मांग करने लगा। 

असल में आर्थिक तंगी से उबरने के लिए एक युवक ने अपने पिता से रुपए वसूलने के लिए दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची। उसने खुद को जयपुर के मालवीय नगर इलाके में एक घर में बंधक बनाकर रखने और अपहरणकर्ताओं द्वारा मारपीट का वीडियो बनाकर अपने पिता को मोबाइल फोन पर भेजा और उसे छोड़ने के बदले मोटी रकम मांगी।

जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरु की और तुरंत किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया। जयपुर के DCP अपहरणकर्ताओं से पूछताछ की तो पता चला कि अपहरण की साजिश शिकायत करने वाले पिता के बेटे विकास ने ही रची थी। इस मामले में उसने अपने दो दोस्तों यादराम गुर्जर और लोकेंद्र सिंह को शामिल किया था। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version