Site icon Hindi Dynamite News

मैसूर फैशन वीक: रैंप पर उतरते ही घबरा गई क्रिकेटर हरमनप्रीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर मैसूर फैशन वीक-2017 में रैंप पर उतरी। इस दौरान वो काफी घबराई हुई नजर आ रही थी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैसूर फैशन वीक: रैंप पर उतरते ही घबरा गई क्रिकेटर हरमनप्रीत

मैसूर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर मैसूर फैशन वीक-2017 में रविवार को रैंप पर उतरी। वहीं इस शों में उनके साथ डिजाइनर अर्चना कोच्चर भी थी। 

इस रैंप के लिए हरमनप्रीत ने अर्चना द्वारा डिजाइन किया गया नीले रंग का लहंगा पहना हुआ था। क्रिकेट की दुनिया में सफलता के झंडे गाड़ने वाली हरमनप्रीत रैंप पर चलती हुई काफी नर्वस दिखाई दे रही थी।

यह भी पढ़ें: पिता सचिन तेंदुलकर की राह पर अर्जुन, इस टीम में हुआ चयन

इंटरव्यु के दौरान हरमनप्रीत ने कहा कि ‘मैं पहली बार रैंप पर उतरी थी और इसलिए काफी नर्वस थी। कुछ नया और अलग करने की चाह में मैने रैंप पर चलने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: धोनी भारतीय टीम की ताकत हैं- रवि शास्त्री

बता दें कि हरमनप्रीत ने इसी साल इंग्लैंड में आयोजित वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली थी।

Exit mobile version