Site icon Hindi Dynamite News

UP Covid-19 update: अब तक 45 लाख से अधिक सैंपल्स की जांच, 2926 लोगों की मौत, रिकवरी रेट 72.21 तक बढ़ा

उत्तर प्रदेश इस समय देश में सबसे अधिक कोरोना टेस्टिंग वाला राज्य बन गया है। यूपी में कोरोना संक्रमण के केस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये राज्य में कोरोना का अब तक का पूरा लेखा-जोखा..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Covid-19 update: अब तक 45 लाख से अधिक सैंपल्स की जांच, 2926 लोगों की मौत, रिकवरी रेट 72.21 तक बढ़ा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश हाल ही में देश का ऐसा पहला राज्य बना, जहां कोरोना हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़ता जा रहा है, जो सबसे अच्छी बात है। अब तक प्रदेश में कुल 45,51,619 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। कल शनिवार को राज्य में सबसे ज्यादा टेस्टिंग किये गये, जो अब तक का नया रिकार्ड है।  

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने रविवार को कोविड-19 को लेकर दी गयी जानकारी में बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5423 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केसों की कुल संख्या 49242 है जबकि पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों की संख्या 1,35,613 के पार पहुंच चुकी है।
राज्य में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ता जा रहा है। फिलहाल यह बढ़कर 72.21 प्रतिशत हो गया है। यूपी में अभी तक कुल 2926 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

उन्होंने बताया कि कल शनिवार को प्रदेश में 1,30,445 सैंपल्स की जांच की गई है। यह एक दिन में अब तक किसी भी प्रदेश द्वारा किए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। 
 

Exit mobile version