Site icon Hindi Dynamite News

Corona Vaccine Dry Run: देश के 116 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन आज, जानिये इसकी पूरी प्रक्रिया

कोरोना महामारी के खिलाफ सभी को कोरोना टीकाकरण के बेसब्री से इंताजर है। सरकार आज देश के 116 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन करने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Vaccine Dry Run: देश के 116 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन आज, जानिये इसकी पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली: कोरोना की वैश्विक महामारी से बचाव के लिये दुनिया से सभी देश और लोग कोरोना टीकाकरण के बेसब्री से इंताजर है। ऐसे में भारत के लिये यह बेहद खुशखबरी वाली खबर है कि सरकार आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन करने जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक आज शनिवार को देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज  COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन हो रहा है। 

ड्राई रन से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी राज्यों में शुरू होने वाले ड्राई रन को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में आज तीन जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन होगा।

वैक्सीन से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी राज्य में 104 नंबर डायल करके हासिल की जा सकेगी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ड्राई रन के लिये करीब 96 हजार वैक्सिनेटर्स को वैक्सिनेशन की ट्रेनिंग दी गई है। 2360 पार्टिसिपेंट्स को नेशनल ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स इंस्टीट्यूट में और 719 जिलों में 57 हजार से अधिक पार्टिसिपेंट्स को ट्रेनिंग दी गई है। 

ड्राई रन के लिये हर साइट पर मेडिकल ऑफिसर इनचार्ज 25 बेनीफिशियरी को चुनेगा। ड्राई रन में पहले लिस्ट में शामिल किये गये लोगों को डमी वैक्सीन दी जाएगी। इस दौरान वैक्सिनेशन शुरू करने के लिए जरूरी इंतजामों का रिव्यू किया जाएगा। 

ड्राई रन की प्रोसेस में वैक्सिनेशन के लिये चार स्टेप्स शामिल किये जाएंगे। इनमें, पहला बेनीफिशियरी (जिसको डमी वैक्सीन लगाई जानी है) की जानकारी, दूसरा- जहां वैक्सीन दी जानी है उस जगह की डिटेल, तीसरा- मौके पर डाक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन और चौथा चरण वैक्सिनेशन की मॉक ड्रिल और रिपोर्टिंग की जानकारी अपलोड करना शामिल है।

Exit mobile version