Site icon Hindi Dynamite News

कोरोना वायरस इफेक्ट: इलाहाबाद हाईकोर्ट 28 मार्च तक बंद, केवल अति आवश्यक मुकदमों की होगी सुनवाई

कोरोना इफेक्ट के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच को अब 28 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है । इस दौरान केवल अति आवश्यक मामलों की ही सुनवाई जाएगी। इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोरोना वायरस इफेक्ट: इलाहाबाद हाईकोर्ट 28 मार्च तक बंद, केवल अति आवश्यक मुकदमों की होगी सुनवाई

प्रयागराज: कोरोना इफेक्ट के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच को अब 28 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है । इस दौरान केवल अति आवश्यक मामलों की ही सुनवाई जाएगी। इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है ।
 
कोरोना वायरस खतरे से बचाव एवं राहत उपायों को देखते हुए हाईकोर्ट व लखनऊ खंडपीठ में इससे पहले 23 मार्च से 25 मार्च तक अवकाश घोषित किया था। अब उसे 28 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
 
इलाहाबाद हाईकोर्ट के निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार अति आवश्यक मामलों के लिए पूर्वान्ह 10 बजे से 11 बजे के बीच मुकदमा दाखिल कर सुनवाई के लिए अनुरोध करना होगा। इस दौरान नियमित रूप से मुकदमे दाखिल नहीं होगे। कुछ अधिकारियों को नामित किया गया है जो अति आवश्यक मुकदमे की सुनवाई के अनुरोध पर व्यवस्था करेंगे। उनके मोबाइल पर अनुरोध किया जा सकता है। सुनवाई का अनुरोध हाईकोर्ट के संयुक्त निबंधक ( न्यायिक व लिस्टिंग) इलाहाबाद, संयुक्त निबंधक (न्यायिक व आपराधिक) इलाहाबाद, निबंधक (न्यायिक व लिस्टिंग) लखनऊ या इनकी अनुपस्थिति में निबंधक न्यायिक स्टेशनरी के मोबाइल नंबर पर कॉल कर किया जा सकेगा। ये अधिकारी संबंधित न्याय पीठ से अनुमति लेकर कॉल करने वाले को सूचित करेंगे।
 
आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 26 एवं 27 मार्च को सुने जाने वाले मुकदमे अब 9 एवं 10 अप्रैल को सुने जाएंगे। साथ ही 26, 27 और 28 मार्च को अवकाश घोषित कर दिया गया है इसलिए मुकदमों की काजलिस्ट एक अप्रैल 2020 को प्रकाशित होगी।
Exit mobile version