Site icon Hindi Dynamite News

Coronavirus in India: कोरोना वायरस ने बढ़ाई मोबाइल धारकों की परेशानी

दुनिया भर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार की इस पहल से मोबाइल धारकों की परेशानी भी बढ़ गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Coronavirus in India: कोरोना वायरस ने बढ़ाई मोबाइल धारकों की परेशानी

नई दिल्लीः एक ओर जहां सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण सुरक्षा को लेकर कई बड़े कदम उठा रही है, वहीं आम लोगों को इससे कुछ परेशानियां भी हो रही हैं।

आपने ये ध्यान दिया होगा कि किसी को भी फोन करते वक्त रिंग होने से कुछ सेकंड पहले कोरोना वायरस को लेकर छोटी सी जानकारी दी जाती है। इससे उस व्यक्ति को रिंग नहीं सुनाई देती है जिसे कॉल किया गया है और इससे फोन करने वाले व्यक्ति के 26 सेंकड बर्बाद हो जाते हैं।

एक तरफ से ये लोगों को जागरूक करने के लिए एक अहम कदम है, पर इससे मोबाइल धारकों को कई परेशानी भी रही है। जल्दबाजी में या जरूरत के समय किसी को फोन करने पर पहले ये एडवाइजरी सुनने को मिलती है। बता दें कि इसके अलावा सरकार ने और भी कई अहम कदम उठाए हैं।

जिनमें एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो या फिर लैब में लोगों की जांच, सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई तरह की तैयारी की है। इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह से बचने, खुद की सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं, जिससे कोरोना वायरस से निपटा जा सकता है, जैसी कई चीजें शामिल हैं। 

Exit mobile version