Corona Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, इन चार राज्यों में आज से ड्राई रन

ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना की वैक्सीनेशन की शुरुआत होने के बाद अब भारत भी इसकी तैयारी में जुट गया है। इन राज्यों में आज से ड्राई रन शुरू हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2020, 10:46 AM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन की शुरुआत ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों में हो चुकी है। अब भारत ने भी इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। आज से भारत में वैक्सीन का 48 घंटे तक बड़ा ड्राई रन शुरू हो रहा है।

कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम के लिए चार राज्यों आंध्र प्रदेश, पंजाब, गुजरात और असम में आज से दो दिन ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) शुरू हो रहा। इस ड्राई रन मकसद टीकाकरण से पहले की सारी तैयारियों का जायजा लेना है। यह कार्यक्रम चारों राज्य के चुनिंदा जिलों में आयोजित होगा। चार राज्यों में निर्धारित स्थानों पर पांच-पांच सेशन होंगे। हर सेशन के लिए 25 लाभार्थियों की पहचान की गई है।

इस अभ्यास के तहत टीके की आपूर्ति करना, जांच रसीद और आवश्यक डेटा डालना, वैक्सीन प्रक्रिया से जुड़े दल के सदस्यों की तैनाती करना, एक दूसरे के बीच दूरी बनाने की व्यवस्था को परखना, कोल्ड स्टोरेज का परीक्षण करना शामिल होगा। सभी राज्यों में वैक्सीन के स्टोरेज, वितरण और टीकाकरण को लेकर तैयारियां आखिरी दौर में हैं। 

Published : 
  • 28 December 2020, 10:46 AM IST