Site icon Hindi Dynamite News

Corona Vaccination: प्रधानमंत्री मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से की ये अपील

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। इस दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। वैक्सीन लेने के दौरान उन्होंने देशवासियों से एक खास अपील भी की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Vaccination: प्रधानमंत्री मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से की ये अपील

नई दिल्लीः आज से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्‍ली स्थित एम्‍स अस्‍पताल में कोरोना वायरस की पहली डोज ले ली है। 

इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- आज एम्स जाकर वैक्सीन का पहला डोज लिया। कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने जिस तेजी से काम किया वह असाधारण है। मैं सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वे वैक्सीन लगवाएं। हमें साथ मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाना है। आज से कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है।

 

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन की पहली खुराक ली है। कोवैक्सीन, स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति मिली हुई है। प्रधानमंत्री को सिस्टर पी निवेदिता और सिस्टर रोसम्मा अनिल ने वैक्सीन लगाई। बता दें कि आज से कोरोना की रोकथाम के लिए देश में टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के और अलग अलग बीमारियों 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वॉरियर को टीका लगाया गया था। 

Exit mobile version