Site icon Hindi Dynamite News

Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्लीः देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है। देशभर के 116 जिलों में 259 सेंटरों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने खुद दिल्ली के ​जीटीबी अस्पताल जाकर वैक्सीन के डाई रन का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा- देशभर में सभी भारतीय को कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी। जीटीबी अस्पताल से बाहर आते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। वैक्सीन की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। पोलियो के वैक्सीन दिए जाने के दौरान भी विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाई गईं थीं, लेकिन लोगों ने टीका लगवाया और आज भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है।

बता दें कि हर राज्य की राजधानी में कम से कम तीन सेंटर्स पर ड्राई रन किया जाना है। कुछ राज्य उन इलाकों को भी ड्राई रन में शामिल करेंगे, जो दुर्गम हों और जहां सामान की आवाजाही में मुश्किल हो। महाराष्ट्र और केरल समेत कई राज्य राजधानी के अलावा भी अन्य बड़े शहरों में ड्राई रन करेंगे।

Exit mobile version