Site icon Hindi Dynamite News

Corona in India: जानिए देश में कोरोना का ताजा हाल, नए मामलों में आई 7 फीसदी की कमी

मंगलवार को देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई है। सोमवार की तुलना में आज कोरोना के मामलों में 7% की कमी आई है। पढिए पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona in India: जानिए देश में कोरोना का ताजा हाल, नए मामलों में आई 7 फीसदी की कमी

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी दर्ज गई है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले सामने आए है। यह संख्या सोमवार की तुलना में 7% कम है। इसी के साथ देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट गिरकर 14.43% पर पहुंच गया है। 24 घंटों में कोरोना केस में यह गिरावट अच्छे संकेत है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से पीड़ित 310 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं  कोरोना से संक्रमित 1 लाख 57 हजार 421 मरीज रिकवर भी हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देश में 16 लाख 49 हजार 143 कोरोना टेस्टिंग की गई है। 

वहीं बात करें कोरोना के नए वेरिएंट की तो देश में अब ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या 8,891 हो गई है। नए वेरिएंट के मामलों में तेजी दिखाई दे रही है। ओमिक्रॉन के नए मामलों में 8.31% की बढतोरी दर्ज की गई है।  

Exit mobile version