Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी की जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदियों समेत 11 की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। यूपी की एक जेल में कोविड-19 के बड़े मामले सामने आये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी की जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदियों समेत 11 की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव

लखनऊ: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। उत्तर प्रदेश से भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य की हमीरपुर जेल से एक चिंतानजक रिपोर्ट सामने आयी है। यहां जेल में 9 कैदियों समेत 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे जेल प्रशासन भी सकते में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शुक्रवार को हमरीपुर जिला कारागार के नौ बंदी समेत कुल11 नए संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके रावत ने बताया कि जिले में 11 नए संक्रमित हुए हैं, जिसमें नौ जिला कारागार व एक इंगोहटा व शहर में एक संक्रमित मिला है।

कोरोना के नये मामले मिलने से जिले में अब सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। निगरानी समितियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। 

जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम का कहना है कि जो नौ लोग संक्रमित मिले हैं उसमें दो लोग रिहा हो चुके हैं। संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है। बंदियों से मिलाई करने वालों लोगों को टीकाकरण करवाने वाले ही बंदियों से मिलाई कराई जा रही है।

Exit mobile version