Site icon Hindi Dynamite News

Corona Virus: भारत में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 31

अब तक दुनिया में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस भारत में भी आ गया है। देश में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या 31 को पार कर चुकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Virus: भारत में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 31

नई दिल्लीः कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का गुरुवार को एक और मामला सामने आने के बाद देश में अब तक 31 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि केरल के तीन मरीजों के पहले हुई पुष्टि समेत अब तक 31 लोगों में इसका संक्रमण पाया गया है। इनमें दिल्ली एनसीआर में तीन मामले सामने आये हैं। इनमें दो मरीज इटली होकर और एक ईरान होकर आया था। हालांकि इनमे से 3 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का खौफ, दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी पर लगायी रोक 

एयरपोर्ट पर की जा रही कोरोना वायरस की जांच

वहीं, पूरी दुनिया में करीब 1 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 3280 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में 3,042 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आने के बीच सरकार ने कहा कि देश में दवाओं और उसके कच्चे माल की कोई कमी नहीं है। दवाओं के विनिर्माण के लिए अगले 3 माह तक कच्चे माल की पर्याप्त आपूर्ति उपलब्ध है।

Exit mobile version