Site icon Hindi Dynamite News

Corona Case Update: कोरोना केस में आया उछाल, सामने आए 2 लाख के करीब नए मामले, जाने डिटेल

देश में आज फिर से कोरोना के नए केस में बड़ा उछाल आया है। आज देश में 2 लाख के करीब नए मामले सामने आए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Case Update: कोरोना केस में आया उछाल, सामने आए 2 लाख के करीब नए मामले, जाने डिटेल

नई दिल्ली: देश में आज फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है। बुधवार को देश में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए है। ये नए मामले मंगलवार की तुलना में 15.9 % ज्यादा है। इसी साथ भारत में कोरोना का पॉजिटिव रेट 11.05 % हो गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 165 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना से सबसे ज्यादा मौते दिल्ली में हुई है, राजधानी दिल्ली में कोरोना 23 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 60,405 मरीज रिकवर भी हुए है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले इन 5 राज्यों से आए है। जिसमें महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां से कोरोना के 34,424 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दिल्ली से 21,259 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से 21,098, तमिलनाडु से 15,379 और कर्नाटक से 14,473 नए मामले सामने आए हैं। 

वहीं बात करें अगर ओमिक्रॉन की तो देश में नए वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या 4,868 हो गई हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान से सामने आए हैं। 

Exit mobile version