महाकुंभ में भगदड़ पर यूपी के मंत्री का विवादित बयान, देखिये क्या कह डाला

प्रयागराज में मौनी मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ और हादसे पर यूपी सरकार के मंत्री का बड़ा विवादित बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2025, 6:37 PM IST

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर मची भगदड़ और कई लोगों को हताहत होने की घटना पर यूपी सरकार के मंत्री की जुबान फिसल गई। योगी सरकार के मंत्री  संजय निषाद ने इस घटना पर विवादित बयान दिया है। हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी।

यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जहां इतनी बड़ी भीड़ और इतना बड़ा प्रबंधन होता है, वहां ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती है।

संजय निषाद का यह बयान और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग मंत्री की खिंचाई करने के साथ ही उनके बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

हालांकि बाद में संजय निषाद ने अपने इस बयान पर सफाई दी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि 'घटना बड़ी है, छोटी नहीं, जुबान की चूक हो गई'।

बाद में उन्होंने इस दुर्घटना को दुखद बताया और कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

Published : 
  • 29 January 2025, 6:37 PM IST