Site icon Hindi Dynamite News

बड़ी खबर: डीएम ने विवादित अखिलेश कुमार को हटाया चकबंदी अधिकारी महराजगंज के पद से

संगठित भ्रष्टाचार के बड़े अड्डे के रुप में कुख्यात जिले के चकबंदी विभाग पर जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बड़ी चोट की है। भ्रष्टाचार, मनमानेपन व प्रशासनिक अकर्मण्यता पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाने वाले डीएम ने लंबे समय से महराजगंज जिले के चकबंदी अधिकारी (अंतिम अभिलेख) के पद पर जमे विवादित सीओ अखिलेश कुमार को हटा दिया है। इस निर्णय के बाद वादकारियों से लेकर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ी खबर: डीएम ने विवादित अखिलेश कुमार को हटाया चकबंदी अधिकारी महराजगंज के पद से

महराजगंज:

p.p1 {margin: 0.0px 0.0px 0.0px 0.0px; font: 24.0px 'Kohinoor Devanagari'}

 कई सालों से चकबंदी अधिकारी (अंतिम अभिलेख) के पद पर जमे विवादित सीओ अखिलेश कुमार पर जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने अपना चाबुक चलाया है। संगठित भ्रष्टाचार के बड़े अड्डे के रुप में कुख्यात जिले के चकबंदी विभाग में लंबे समय से अखिलेश कुमार जमे थे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में भ्रष्ट चकबंदी अधिकारियों की अजब लीला, महीनों की हड़ताल के बाद काम का बना माहौल लेकिन अधिकारी फरार

तबादला आदेश

आये दिन हड़ताल, वकीलों से लड़ाई-झगड़ा और आंदोलन, बेशकीमती जमीनों के मुकदमे में निर्णय के नाम पर भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी का भारी झोल झेलने वाले महराजगंज जिले को अखिलेश कुमार के बोझ से मुक्ति मिली है। इन्हें जनपद मुख्यालय से हटाकर बृजमनगंज फेंका गया है।

यह भी पढ़ें: आधी रात में चोरी से रात के अंधेरे में जिला प्रशासन ने किया DDC और SOC के चकबंदी के कार्यालयों को जिला मुख्यालय से फरेन्दा शिफ्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश कुमार की नियुक्ति महराजगंज जिले में थी लेकिन ये रात्रि निवास सारे नियमों को धता बताकर गोरखपुर में करते थे। इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश था।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में चकबंदी कार्यालय स्थापित करने का वकीलों ने किया स्वागत, कहा- दोबारा फरेंदा भेजा गया तो होगा बड़ा आंदोलन

अब चकबंदी अधिकारी (अंतिम अभिलेख) के पद पर मधुकान्त झा को तैनात किया गया है।

Exit mobile version