Site icon Hindi Dynamite News

PCOD Diet: इस जूस के सेवन से दूर होगी पीसीओडी की परेशानी, जानें घर बैठे बनाने की रेसीपी

भारत में हर दूसरी महिला PCOD से ग्रसित है। जिसका सबसे बड़ा कारण आज की ये भागदौड़ वाली जिंदगी में अपनी सही डाइट पर ध्यान ना देना। पीसीओएस/पीसीओडी को दूर या कंट्रोल करने के लिए महिलाएं दवा, डाइट व एक्सरसाइज का सहारा लेती हैं लेकिन आज घरेलू नुस्खे भी अजमा सकती है। आज हम डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको बता रहे हैं, कुछ घरेलू नुस्खें..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PCOD Diet: इस जूस के सेवन से दूर होगी पीसीओडी की परेशानी, जानें घर बैठे बनाने की रेसीपी

नई दिल्लीः आज के समय में महिलाओं और लड़कियों में  पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पीसीओएस/पीसीओडी को दूर या कंट्रोल करने के लिए महिलाएं दवा, डाइट व एक्सरसाइज का सहारा लेती हैं लेकिन आज घरेलू नुस्खे भी अजमा सकती है। आज हम आपको बता रहे हैं, घर पर ही क्रैनबेरी जूस बनाने का तरीका।

यह भी पढ़ेंः पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत 

क्रैनबेरी जूस बनाने के लिए सामग्री-

क्रैनबेरी (करोंदा) – 1 कप
पानी – 1 कप
नेचुरल स्‍वीटनर जैसे शहद, शक्‍कर, गुड़

विधिः-
सबसे पहले पैन में 1 कप पानी और 1 कप क्रैनबेरी डालकर 10 मिनट तक अच्छी तरह उबाल लें। फिर इसे कपड़े की मदद से निचोड़ते हुए रस निकालें। इसे ठंडा करने के बाद चीनी, गुड़ या शहद को मिलाएं। लीजिए आपका जूस तैयार है। 

आप इसे 1 से 2 दिनों के लिए स्‍टोर करके रख सकती हैं। इसके बाद आपको जूस का सेवन नहीं करना चाहिए।

Exit mobile version