Site icon Hindi Dynamite News

15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, ISIS का तीन लाख का इनामी आतंकी रिजवान गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस आतंकी रिजवान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार भी मिले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, ISIS का तीन लाख का इनामी आतंकी रिजवान गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार किया है। आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकवादी की पहचान रिजवान अली के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जांच एजेंसी एनआईए ने उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है।

आईएसआईएस मॉड्यूल का मोस्ट वांटेड आतंकी

बताया जा राह है कि रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का मोस्ट वांटेड आतंकी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार भी मिले हैं। रिजवान को जांच एजेंसी एनआईए ने वांटेड घोषित किया था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। 

गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार 

पुलिस के मुताबिक, आतंकी रिजवान अली के बारे में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई और उसे पुलिस ने दिल्ली के बायोडायवर्सिटी पार्क के पास गंगा बक्श मार्ग के पास से गुरुवार रात में लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version