Site icon Hindi Dynamite News

Tripura Polls: त्रिपुरा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की सूची की जारी, देखिये लिस्ट

कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tripura Polls: त्रिपुरा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की सूची की जारी, देखिये लिस्ट

नई दिल्ली: कांग्रेस पारीट ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। शनिवार को ही भाजपा ने भी अपने 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है।

कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिये मोहनपुर से प्रशांत सेन चौधरी, बरजाला से सिस्ता मोहन दास, अगरतला से सुदीप रॉय बर्मन, टाउन बारदोवली से आशीष कुमार साहा और कमलपुर से रूबी गोपे को टिकट दिया है।

बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने बीते 18 जनवरी को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। विधानसभा चुनाव होने वाले इन राज्यों में त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय है।

त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है। नगालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीनों राज्यों में चुनाव नतीजे 2 मार्च को घोषित किये जाएंगे।

Exit mobile version