Site icon Hindi Dynamite News

सीमा विवाद: भारत चीन के सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस ने सरकार से किए बड़े सवाल, कही ये बात

लद्दाख के पैंगोंग सो क्षेत्र में चीन की सेना के उकसावे वाले सैन्य अभियान को विफल किए जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीमा विवाद: भारत चीन के सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस ने सरकार से किए बड़े सवाल, कही ये बात

नई दिल्लीः सीमा पर चीन के साथ चल रहे विवाद पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘आए दिन भारत की संप्रुभता पर हमला हो रहा है। आए दिन हमारी सरज़मीं पर कब्जे का दुस्साहस हो रहा है और आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ हो रही है। सरकार कहां है?’’

कांग्रेस ने कहा है कि सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ और झडपों की ताजा खबरें चिंता पैदा करती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को इस मामले में सामने आकर यथास्थिति से देश को अवगत कराना चाहिए।

सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि चीन की तरफ से आए दिन भारत की संप्रभुता पर हमला बोला जा रहा है और चीनी दु:साहस और घुसपैठ की ख़बरें निरंतर सामने आ रही हैं। चीन की तरफ से आए दिन भारत की अस्मिता पर अतिक्रमण हो रहा है तथा भारतीय सरजमीं पर कब्जा किया जा रहा है लेकिन मोदी सरकार चुप्पी साधे है।

Exit mobile version