कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को भी याद आए जिन्‍ना, बोले- विकास और आजादी में उनका भी योगदान

मध्‍यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा एक जनसभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना का भी देश की तरक्की और आजादी में बड़ा योगदान है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2019, 12:02 PM IST

छिंदवाड़ा: लोकसभा चुनाव में नेताओं की जबान कैंची की तरह चल रही है। उससे आए‍ दिन कोई न कोई बखेड़ा खड़ा होता रहता है। अब लोकसभा चुनावों में पाकिस्‍तान के कायदे आजम मोहम्‍मद अली का जिन्‍ना का जिन्‍न भी कूद गया है। इस बार जिन्‍ना का जिक्र कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने छेड़ा है। 

भाजपा से बगावत कर कांग्रेस में नए नए शामिल हुए अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने मध्‍य प्रदेश के छिन्‍दवाड़ा जिले के सौसर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। यहां से मध्‍यप्रदेश के कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में हैं। 

टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी सांसद उदित राज ने ज्वॉइन किया कांग्रेस

जनसभा में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर, जवाहर लाल नेहरू से लेकर, स्वर्गीय इंदिरा गांधी से लेकर, राजीव गांधी से लेकर, राहुल गांधी से लेकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का है। जिनका देश की तरक्की में, देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान रहा, इसलिए हम यहां (कांग्रेस) आए।

पूनम सिन्‍हा के साथ डिंपल यादव उतरी लखनऊ की सड़कों पर..किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़, शत्रुघ्न सिन्हा भी रहे मौजूद

गौरतलब है कि जनसभा के दौरान मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे। छिन्‍दवाड़ा लोकसभा सीट से इस बार मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नाथन शाह छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टक्कर देंगे।

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी किए पांच प्रत्‍याशियों के नाम, पटना साहिब सीट का भी हो गया फैसला

यहां जिक्र करना आवश्‍यक है कि कुछ महीने पहले अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और अन्य जगहों पर जिन्ना की तस्वीर को लेकर खूब हंगामा हुआ था।

Published : 
  • 27 April 2019, 12:02 PM IST

No related posts found.