रांचीः सभी 81 निर्वाचन क्षेत्रों पर चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान: भाजपा 27 सीटों पर, 25 पर जेएमएम, 13 पर कांग्रेस, 5 पर आरजेडी, 4 पर जेवीएम (पी), एजेएसयू 3, बीएसपी 2 और सीपीआई (एमएल) 1 सीट पर आगे।
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Election Results 2019- लगातार पलट रहे रुझान, हो रही कांटे की टक्कर
रुझानों के बीच कांग्रेस की ओर से सरकार गठन की कोशिश शुरू हो गई है। पार्टी जेएमएम-आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और उनके गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में कांग्रेस+ रुझानों में बहुमत के करीब है।
Official Election Commission trends on all the 81 constituencies out: BJP leading on 27 seats, JMM on 25 , Congress on 13, RJD on 5, JVM (P) on 4, AJSU 3, BSP 2 & CPI (ML) on 1 seat. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/1EZW3EKMI4
— ANI (@ANI) December 23, 2019
यह भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी, तेजी से बदल रहे रुझान
सबसे पहले तोरपा और चंदनकियारी का परिणाम आएगा, क्योंकि यहां 13-13 राउंड की ही गिनती होनी है। सबसे अधिक 28 राउंड की गिनती चतरा में होनी है। इस कारण इस सीट का परिणाम सबसे अंत में आएगा।