Site icon Hindi Dynamite News

Commonwealth Games: यूपी सरकार मेडल विजेताओं को करेगी सम्मानित, देगी कई लाभ

उत्तर प्रदेश की नई खेल नीति के अनुसार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से नौकरी व अन्य लाभ दिये जाएगें। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Commonwealth Games: यूपी सरकार मेडल विजेताओं को करेगी सम्मानित, देगी कई लाभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के उन 8 खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी, जिन्होंने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में पदक जीत कर राज्य और देश को गौरव बढ़ाया है। सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के साथ अन्य लाभ देने का ऐलान किया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार उन सभी खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करेगी, राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "राज्य सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी। खेल नीति के अनुसार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी और अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।"

खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने रुपए

मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि इस नई नीति के तहत स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 75 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा और वे राजपत्रित अधिकारी का पद प्राप्त करेंगे।

अन्य खिलाड़ियों को भी मिलेगा इनाम

सहगल ने आगे बताया कि सम्मान समारोह सितंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। मिली जानकारी मुताबिक, आठ पदक विजेताओं के साथ यूपी के 5 अन्य खिलाड़ियों को राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिए सरकार से 5-5 लाख रुपये मिलेंगे।

Exit mobile version